**भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 – “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट” थीम पर , कार्यक्रम का आयोजन किया गया **
भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, में **विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025** के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम **”Think Health, Think Pharmacist”** रहीl
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री उमेश कुमार भारती, जो कि ड्रग इंस्पेक्टर, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवंत ग्रुप के संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल जी ने कहा फार्मासिस्ट न केवल दवाइयाँ प्रदान करते हैं, बल्कि वे रोगियों की सेहत की रक्षा में एक अहम भूमिका निभाते हैं। आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि फार्मेसी एक सेवा है—ज्ञान, जिम्मेदारी और करुणा से भरी हुई। आप सभी का योगदान अत्यंत सराहनीय है। आप सभी को फार्मासिस्ट दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ। , सहायक निदेशक डॉ. पुष्पनील वर्मा जी ने कहा फार्मेसी प्रोफेशनल्स को सम्मानित करते हैं जो दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित रहते हैं। आप सभी इस स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं, जो न केवल दवाओं की समझ रखते हैं बल्कि समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं, जीएम फाइनेंस श्री दुश्यंत कुमार जी, डीन डॉ. अजय सिंह जी, बीएएमएस प्राचार्य अजय शर्मा, नर्सिंग प्राचार्य डॉ. विजया डी जी, तथा श्री निकुल जी ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुई, जिससे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। इसके बाद फार्मेसी प्राचार्य द्वारा फार्मासिस्ट शपथ दिलाई गईl
मॉडल प्रेजेंटेशन में छात्रों ने फार्मास्यूटिकल इनोवेशन को दर्शाने वाले क्रिएटिव मॉडल प्रस्तुत किए,
संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए।
एक नुक्कड़ नाटक (स्किट) का आयोजन किया गयाl
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फार्मेसी के क्षेत्र से संबंधित ज्ञान पर आधारित रोचक प्रश्नों ने छात्रों को उत्साहित किया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन एवं समन्वयन अंशिका अग्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर
विकास भारद्वाज, मेघा कटारिया,आकाश सैनी,खुशबू चौधरी,अंकुर चंद्रा,सुनील,विशाल,रविन्द्र ,के. पूवनन, मुब्बासिर, नर्ज़िया बेगम उपस्थित रहे।
संस्थान की ओर से सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।