**भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया — **
भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वारा आयोजित फार्माकोविजिलेंस सप्ताह पर एक भव्य अतिथि व्याख्यान (Guest Lecture) का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान फार्मेसी विभाग की सक्रिय शिक्षकों श्रीमती अंशिका अग्रवाल एवं श्री विकास भारद्वाज के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे **श्री अभिषेक शुक्ला**, जो कि *डेटा एनालिस्ट (Subject Matter Expert)* के रूप में **Cognizant Technology Solutions Corporation, गुड़गांव (हरियाणा)** में कार्यरत हैं। श्री शुक्ला ने अपने व्याख्यान में फार्माकोविजिलेंस के महत्व, एडवर्स ड्रग रिएक्शन (ADR) की रिपोर्टिंग प्रक्रिया, डेटा विश्लेषण की तकनीक, और फार्मास्युटिकल कंपनियों में फार्माकोविजिलेंस की भूमिका पर गहराई से प्रकाश डाला।
उन्होंने छात्रों को बताया कि यह कार्य किस प्रकार से मरीजों की सुरक्षा और दवा नीति निर्माण में सहायक बनता है। श्री शुक्ला ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा फार्माकोविजिलेंस सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दायित्व है। यह क्षेत्र युवाओं के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है, बशर्ते वे इसकी बारीकियों को समझें और तकनीकी रूप से दक्ष बनें।”
संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल जी ने कहा आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है। छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़कर, रियल टाइम प्रोजेक्ट्स और लाइव डेटा के साथ काम करने का अभ्यास होना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करते हैं।
बीआईएमएस की प्रिंसिपल विजया डी और बीएएमएस के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में इसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी विभाग की ओर से मुख्य वक्ता श्री अभिषेक शुक्ला जी को *स्मृति चिह्न* प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनका आभार प्रकट किया गया।