विद्यार्थियों को वितरित किए स्मार्टफोन और टैबलेट
बिजनौर। भगवंत कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भगवंतपुरम में स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ। संस्थान निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल ने कहा कि आज के युग में तकनीक ही शक्ति है। स्मार्टफोन और टैबलेट से छात्र केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि शोध, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के अवसरों में भी आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। सह निदेशक डॉ. पुष्पनील वर्मा, जीएम सीए दुष्यंत कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन डॉ. अजय सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. कावेंद्र यादव, डॉ. शीतल राजपूत, डॉ. चित्रलेखा शर्मा रहे। संवाद