बिजनौर के प्रतिष्ठित संस्थान कुंवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज और लिंकन यूनिवर्सिटी के बीच रिसर्च प्रोग्राम हेतु हुआ एग्रीमेंट  

बिजनौर न्यूज। कुंवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज और लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज मलेशिया के बीच रिसर्च प्रोग्राम हेतु SPAST फाउंडेशन के सहयोग से एक एग्रीमेंट किया गया है, संस्थान अनुसंधान (रिसर्च) के माध्यम से स्थिरता परखने हेतु समर्पित है।लिंकन ग्लोबल पोस्ट डोकट्रोल एंड रिसर्च प्रोग्राम LGPR के तहत एक प्रमुख कार्यक्रम के क्रम में SGS-24 उभरते शोधकर्ताओं को कुशल पेशेवरों और क्षेत्र के विशेषज्ञो से जोड़कर ज्ञान का आदान-प्रदान करता है, जिससे सतत विकास में प्रगतिशील शोध प्रमुख करने के लिए छात्र छात्रा हेतु एक अनूठा वातावरण बनता है। संस्था निदेशक प्रो. (डॉ.) अमित कुमार बंसल ने कहा कि हमारे कॉलेज और लिंकन यूनिवर्सिटी मलेशिया के बीच हुए एग्रीमेंट द्वारा हमारे कॉलेज के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु एक बड़ा अवसर है, जो उनके कैरियर में चार चांद लगाएगा। संस्था सचिव कुंवर उदयन वीरा, कुवरानी रुचिवीरा (सांसद मुरादाबाद) व कॉलेज कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वाति वीरा ने कॉलेज और लिंकन यूनिवर्सिटी बीच हुए एग्रीमेंट पर प्रसन्नता जाहिर की एवं बधाई दी। इस अवसर पर डीन एकडेमिक्स मनोज कुशवाहा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. लोकेश कुमार अग्रवाल, चीफ प्रोक्टर डॉ. शुएब अली खान व सभी विभागाध्यक्ष अंकित राजन अग्रवाल, गौरव गुप्ता, अजय कुमार, शुभम राजपूत, विभोर राजवंशी, सुधीर लांबा, सुनील भारद्वाज, एवम उज्जवल कुमार, श्वेता गौड़, अजना खान, डॉ. अभिषेक चौधरी, सोनम यादव आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *