नजीबाबाद में बर्तन व्यापारी के यहां हुई चोरी

बिजनौर न्यूज- नजीबाबाद में बर्तन व्यापारी के यहां हुई चोरी ।रात में छत के रास्ते गेट काटकर घुसे चोर ।सोने चांदी के आभूषणों सहित ढाई लाख की नकदी हुई चोरी ।पीड़ित व्यापारी योगेश तायल के यहां हुई बड़ी चोरी ।नज़ीबाबाद का बड़ा व्यापारी योगेश तायल ब्याज पर भी देते है रुपए। सनसनीखेज चोरी की घटना से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप । चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ।पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया घटना स्थल का निरीक्षण। व्यापारी की तहरीर पर थाना नजीबाबाद में दर्ज किया गया चोरी मुकदमा।

जल्दी चोरी के खुलासे के लिए टीमों को किया गया गठन । नजीबाबाद के थाना नजीबाबाद चौक बाजार का मामला ।

 

Leave a Comment