फिलीपींस से एबीगेल रोम बिबे कोल, क्रिस्टी बॉसवेल व आयरलैंड नॉर्वे से विलथेर मार्क रहे मुख्य वक्ता
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
बिजनौर न्यूज । भगवन्त इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा इस कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. उर्मिला कार्या प्राचार्या महात्मा विदुर स्टेट मेडिकल कॉलेज बिजनौर, और मिसेज एवलिन पी. कन्नन नई दिल्ली रही।
इस अवसर संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल, नर्सिंग की प्राचार्या डॉ विजया डी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ, शाल व स्मृति चिन्ह देकर संमानित किया। इस अवसर पर संस्थान के सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, जनरल मैनेजर सीए दुष्यंत कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डीन डॉ अजय सिंह, फामेर्सी के प्राचार्य सचिन सिंघल, आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भगवंत इस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्थान द्वारा संपादित व प्रकाशित करइठ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भगवंत ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह द्वारा किया गया। डॉ. सिंह ने कहाः नर्सिंग स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है। आज जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) दुनिया को बदल रही है, तब नर्सिंग भी एक नए दौर में प्रवेश
कर रही है। उन्होंने नर्सिंग समुदाय को संदेश देते हुए कहा कि तकनीक को डरने की बजाय उसे साथी बनाकर अपनाना चाहिए। एआई से कार्यभार घटेगा, रोगियों की निगरानी सरल होगी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनेगी। लेकिन साथ ही डेटा गोपनीयता, नैतिकता और स्वास्थ्यकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सजग रहना भी आवश्यक है।
संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश विदेश से आए विद्वान, शोधकर्ता और नर्सिंग पेशेवर अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। संस्थान के सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा ने संस्थान की उपलब्धियो एवम मेडिकल के क्षेत्र में आयोजित कॉन्फ्रेंस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रथम दिवस पर प्रमुख वक्ता एबिगेल बिबे-कोल तथा मेलिसा क्रिस्टीन मिलान हैरिसन ने अपने उद्बोधन से एवम अनुभव की ज्ञान गंगा से आगंतुकों के समक्ष कॉन्फ्रेंस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त देश-विदेश के कई जाने-माने चिकित्सक और विद्वान डॉ. सुनील तेतिया चीफ
मेडिकल ऑफिसर मुजफ्फरनगर, डॉ. कानन के. बैंगलुरु, क्रिस्टी बॉसवेल, डेनियल बायरमार्क विलथेर मार्क उपस्थित रहें। प्राचार्या डॉ विजया डी. ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य नर्सिंग स्टाफ के लिए नई कौशल-आधारित शिक्षा एवं प्रशिक्षण रणनीतियाँ तैयार कर उनको प्रभावी बनाना है।
संस्थान के सह निदेशक डॉ. पुष्पनील वर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन नर्सिंग और हेल्थकेयर क्षेत्र को नई दिशा देगा। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य कुमार शर्मा ने कहा कि कॉन्फ्रेंस से मिलने वाले विचार और सुझाव भविष्य की स्वास्थ्य नीति, नर्सिंग शिक्षा और अनुसंधान को मजबूत करने में सहायक होंगे।
डा. शीतल राजपूत, डा. कावेन्द्र यादव, इंजी. निकुल चौधरी, मि. गौरव राजपूत, प्रतिभा, नेहा, शालिनी कपूर, उर्वशी, रमा मालिक, रिहाना भट्ट, कलावती बिष्ठ, यशवि, रिया, तनु चौहान, नेहा चौहान, प्रतिभा चौहान, राहुल चौधरी, विवेक शर्मा, रवि रंजन, दिव्य सिंह, तनुष देवल, कपिल शर्मा, सुरजन चौधरी, अर्पित शर्मा, मीनाक्षी, शुभम सेमवाल, बिजेन्द्र, रकेश, राजा चौधरी और नितिन का बहुमूल्य योगदान रहा।

