बिजनौर
गुलदार ने गांव के बाहर बकरीयो पर किया हमला ।
ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर बकरी को छोड़ भगा गुलदार ।
गुलदार के हमले से एक बकरी की हुई मौत दूसरी हुई घायल ।
इससे पहले भी गुलदार ने ग्रामीण के घर बंधे भैसे पर पर हमला कर घायल कर दिया था ।
गुलदार हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल।
ग्राम प्रधान जितेंद्र द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना।
ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की करी मांग ।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पेरूवाला का पूरा मामला।