बिजनौर न्यूज़

सच्ची खबर का दूसरा नाम बिजनोर न्यूज़

जिले में शीतलहर को लेकर जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार जी ने दी जनता को सलाह

जिला मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार अग्रवाल जी शीतलहर को जनता को ठण्ड से बचने के नियम बताइये
उन्होंने कहा की ठण्ड में ज्यादा कपडे पहने
ज्यादा लोड वाले वाहन ज्यादा लोड न लादे
नागरिक दुपहिया वाहन चालक शीतलहर/ठंड में बाहर निकलते समय गर्म कपड़े, दस्ताने, चश्मा, हेलमेट पहनें। ठंड लगने के लक्षणों जैसे हांथ-पांव सुन हो जाना, हाथ पैरे की उंगलियों में सफेद या नीले रंग के दाग उभर आने पर नजदीकी अस्पताल से सम्पर्क करें।

हाइपोथर्मिया (शरीर के असामान्य तापमान) के लक्षण जैसे याद दास्त का कमजोर पड़ना,

असीमित ठिठुरना, सुस्ती, थकान, तुतलाना, कार्य में भटकाव इत्यादि के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। ठंड के मौसम में पशुओं को थनैला मिल्क फीवर नेमोटाइटिस आदि रोग होने का खतरा रहता है।
शीतलहर अंकुरण, विकास, फूल, उपज और भंडारण जीवन में विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यवधानों का भी कारण बनती है। ठंड प्रतिरोधी पौधों, फसलों किस्मों की खेती करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *