5 अक्टूबर को आभा फाउंडेशन द्वारा चतुर्थ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र चिकित्सा शिवर का किया जाएगा आयोजन ।

बिजनौर न्यूज- आभा फाउंडेशन द्वारा चतुर्थ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र चिकित्सा शिवर का किया जाएगा आयोजन ।

दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा आयोजन ।

फादरसन पब्लिक स्कूल गेट नंबर 1 बिजनौर रोड स्याऊ में होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ।

शिविर में मिलने वाली *आंखों की जांच , चश्मे , दवाईयां, मोतियाबिंद का आपरेशन* की सुविधाएं निःशुल्क होंगी । ऑपरेशन के लिए जाने-आने की सुविधा, हॉस्पिटल में रुकने की व्यवस्था, खाना, एक महीने की दवाइयाँ, एक चश्मा आदि सभी का खर्च संस्था की ओर से किया जायेगा  शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर शिविर का लाभ उठायें। यह शिविर आँखों की समस्या से पीड़ित जरूरतमंद लोगों के इलाज हेतु आयोजित किया जा रहा है।

 

निवेदक –

आभा सिंह

संस्थापिका – आभा फाउंडेशन

प्रबंधिका- फादरसन पब्लिक स्कूल, स्याऊ, चांदपुर

Leave a Comment