खुंखार गुलदार ने 7 साल के मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट।

बिजनौर न्यूज – नजीबाबाद ब्लॉक के थाना मंडावली के गांव रामदास वाली में खुंखार गुलदार ने 7 साल के मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट। दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था मासूम बच्चा।  जंगल से निकलकर गुलदार ने मासूम पर किया हमला। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय बच्चे ने तोड़ा दम।

दिन प्रतिदिन गुलदार का आतंक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है जिसके कारण में वन विभाग की टीम भी रेस्क्यू करने में लगी हुई है लेकिन गुलदार के मुंह खून लग गया है

जिसके कारण वह   दिन प्रतिदिन हमले करता जा रहा है इसके लिए गुलदार से प्रभावित इलाकों में लगातार गुलदार को की जांच की जाए और ग्रामीणों को यह सतर्क किया जाए कि वह बहुत ध्यान से ही अपने जंगलों में जाए अन्यथा जल्दी से न जाए और बच्चे है उन्हें घर पर ही छोड़ कर जाए उन्हें जंगल  खेतों पर लेकर न जाए

 

Leave a Comment