बी०आई०टी० संस्थान में सत्र में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन क्रार्यक्रम का आयोजन

बी०आई०टी० संस्थान में सत्र में नव प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया 

मीरापुर। बीआईटी संस्थान में संचालित बी टेक, पॉली, एम० बी०ए०, एम०सी०ए० व नर्सिंग पाठ्यक्रम में नव-प्रवेषित छात्र एवं छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

इस कार्यक्रम में सभी विभाग के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर माँ सरस्वती को नमन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डा० अनुराग विजय अग्रवाल, सह निदेशक डा० पुष्पनील वर्मा, जी०एम० फाइनेंस सी०ए० दुष्यंत कुमार, असि० रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डीन अजय सिंह नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ डी विजया, फार्मेसी के प्राचार्य डा० सचिन सिंघल, मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष गौरव राजपूत, मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष इंज० निकुल कुमार आदि उपस्थित रह ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को सिलेबस के विषय में पूर्ण जानकारी दी गई।

सभी विभागो की फकैल्टी नेअपने अपने विषय के बारे में विस्तारसे छात्रों को जानकारी प्रदान कर पाठ्य वस्तु का सरलीकरण किया। साथ ही उस पाठ्यक्रम की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। छात्रों को बुक बैंक, यूनीफॉम, स्टेशनरी, पुस्तकालय परिचय पत्र, आदि का वितरण किया गया। पाठयक्रम के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के अध्यापकों से छात्रों को अवगत कराते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों एवं उपलबध्यों की जानकारी दी। एकेडमिक कमैटी के सदस्यों द्वारा संस्थान के कोड ऑफ कन्डक्ट के बारे में पूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान की गई जिससे संस्थान में अनुशासन बना रहे और नव-प्रवेषित छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

संस्थान के निदेशक डा. अनुराग विजय अग्रवाल ने छात्रों सरल बनाया जाता है। संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोड सेफ्टी क्लब, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट क्लव, साइबर सोसाइटी क्लब, सांस्कृतिक क्लब, के माध्यम से छात्रों में आदर्शवादी संकल्पना का निर्माण किया जाता है। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य कुमार शर्मा ने छात्रों को प्लेसमेंट की जानकारी दी और छात्र को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में हित के लिए नवीन योजनाओं से अवगत कराया। नर्सिंग की प्राचार्या डॉ विजया डी ने छात्रों को बी०आई०टी० जानकारी दी और संस्थान द्वारा समय-समय पर छात्रों के लिए आयोजित वर्कशॉप और सेमीनारों के साथ साथ इंडस्ट्री विजिट की भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए संस्थान में उच्च स्तरीय कार्यशाला की व्यवस्था है और पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात 100% जॉब प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जाता है उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना भी की।

संस्थान के सहनिदेशक डा. पुष्पनील वर्मा ने कहा कि संस्थान छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के सपनो को साकार करने के लिए संकल्प से सफलता तक के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान में छात्रों को कौशल एवम रोजगारपरक शिक्षा के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर उनके लक्ष्यों को से पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके पास आउट छात्रों कर बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि भगवन्त ग्रुप के छात्र बड़े-बड़े अस्पतालों एवम चिकित्सा सेंटर एवं मल्टीनेशनल हॉस्पिटल में कार्यरत है

भगवन्त नर्सिंग कॉलेज सितंबर माह में एक अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन कर रहा है। नर्सिंग विभाग की यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ी उपलब्धि होगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्वशी, मीनाक्षी, वैभव, अर्पित शर्मा अंशिका अग्रवाल, विनीत कुमार, रिहाना भट्ट, मोहन कुमार, विकास शर्मा, मेघा कटारिया अर्पिता, दिव्या सिंह, तनुष देओल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment