आज शिवसेना के जिला अध्यक्ष के रूप में चौधरी वीर सिंह ने पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी व वर्तमान नगर पालिका चैयरमैन पति शेरवाज पठान के आवास पर गंगा एक्सप्रेस वे हेतु समर्थन लेने गए वहां पर आपके द्वारा तन मन धन से पूर्ण रूप से इस गंगा एक्सप्रेसवे के लिए समर्थन मिला शेरवाज पठान ने कहा कि मीडिया द्वारा पता चला है
कि यह हाईवे बिजनौर से निकलकर नहीं जा रहा है बल्कि इसका रूट बदल दिया गया है जो की बिजनौर की जनता के साथ धोखा है जनता चाहती है कि यह प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे हाईवे खासकर महात्मा विदुर जी की धरती बिजनौर से होकर निकले यदि ऐसा नहीं हुआ तो बिजनौरवासी व कांग्रेस पार्टी सभी बिजनौरवासियों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी