Site icon बिजनौर न्यूज़

स्योहरा में जूस की दूकान के अंदर युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकडे गए

धामपुर स्योहारा – स्योहारा में जुमेरात बाजार में  एक जूस की दुकान स्थित है यह दूकान काफी समय से बंद पड़ी थी  लेकिन सोमवार के दिन अचानक बंद पड़ी दूकान में हलचल हुई जिसको स्थानीय लोगो ने देख लिया और दूकान का शटर उठा कर देखा तो उसमे युवक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए  गए जिसके चलते स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया पुलिस के पहुंचने पर युवक युवती नहीं मिले और मामला ऐसे ही शांत हो गया

Exit mobile version