Site icon बिजनौर न्यूज़

सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि B.P.Ed. (सत्र 2025–27) में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test) दिनांक 3 सितम्बर 2025 को SD College, मुज़फ्फरनगर में आयोजित की जाएगी।

सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि B.P.Ed. (सत्र 2025–27) में प्रवेश हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test) दिनांक 3 सितम्बर 2025 को SD College, मुज़फ्फरनगर में आयोजित की जाएगी।

 

सभी छात्र-छात्राएँ सुबह 9:00 बजे तक निर्धारित केन्द्र पर पहुँचकर निम्नलिखित शिक्षकों से संपर्क करें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ:

HOD Dr Kawendra Kumar 8077002065

Asst. Prof. Divya Singh 98708 39147

Asst. Prof. Tanush Deol 80062 20021

छात्र-छात्राएँ केन्द्र पर पहुँचने के बाद अपना पात्रता (Eligibility) फॉर्म भरें तथा सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी प्रमाणित/स्व-प्रमाणित छायाप्रति साथ लाएँ।

आवश्यक दस्तावेज़:

1. 10th Marksheet

2. 12th Marksheet

3. Graduation Final Marksheet

4. खेल प्रमाण पत्र (संस्था से प्रमाणित)

5. जाति प्रमाण पत्र

6. निवास प्रमाण पत्र

7. आय प्रमाण पत्र

8. पासपोर्ट आकार के फ़ोटो

9. चिकित्सीय (Medical Fitness) प्रमाण पत्र

10. ₹10/- का स्टाम्प पेपर पर फोटो सहित नोटरीकृत शपथ पत्र

11. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म की छायाप्रति

12. सभी प्रमाण पत्र की प्रमाणित अथवा स्वयं-प्रमाणित (Self-Attested) छायाप्रति

सभी छात्र-छात्राएँ समय पर पहुँचकर अपना Physical Test अवश्य दें।

यदि कोई छात्र समय पर उपस्थित नहीं होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उसी की होगी।

Exit mobile version