नजीबाबाद/बिजनौर। लखनऊ से देहरादून के बीच संचालित वंदेभारत एक्सप्रेस 10 दिसंबर को प्रात: 11:08 मिनट पर नजीबाबाद के प्लेटफार्म-2 पर पहुंचेगी। पिछले आठ माह से नजीबाबाद स्टेशन से रन-थ्रू गुजर रही वंदेभारत के लिए नजीबाबाद से देहरादून, लखनऊ सहित विभिन्न स्टेशनों के लिए आरक्षण शुरू हो गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पौड़ी सांसद अनिल बलूनी की मांग पर वंदेभारत एक्सप्रेस को नजीबाबाद स्टेशन पर 10 दिसंबर से दोनों दिशा से स्टॉपेज दिया है। समाजसेवियों और कारोबारियों ने नजीबाबाद में वंदेभारत एक्सप्रेस को स्टॉपेज देने की मांग की थी। वंदेभारत का देहरादून से लखनऊ के बीच हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली और बाराबंकी स्टॉपेज हैं। देहरादून से लखनऊ के बीच करीब 545 किलोमीटर का सफर वंदेभारत ट्रेन आठ घंटा 20 मिनट में पूरा कर रही है।
सोमवार को छोड़कर शेष छह दिनों में संचालित वंदेभारत एक्सप्रेस देहरादून से 22546 डाउन नंबर से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर लखनऊ रात्रि 10:40 बजे पहुंचती है। नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचने का समय शाम 4:17 बजे निर्धारित किया गया।
लखनऊ से वंदेभारत एक्सप्रेस 22545 अप प्रात: 5:15 बजे रवाना होकर देहरादून 1:40 बजे पहुंचती है। नजीबाबाद पहुंचने का समय प्रात: 11:08 बजे निर्धारित किया गया है। दोनों दिशा से ट्रेन को नजीबाबाद स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।
सौजन्य से अमर उजाला बिजनौर