बीआईटी मे राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया गया यंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन

बिजनौर- बीआईटी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद यंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 21000, 11000, 5100 के इनामी पुरस्कार से एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने किया सम्मानित ।

भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स द्वारा गत दिसम्बर माह में 05 चरणों आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम में विजयी छात्रों के ईनाम की धन राशि पाते ही खिल उठे चेहरे। पाँच चरणों मे आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान पर 3 छात्र, द्वितीय स्थान पर 3 छात्र तृतीय स्थान पर 2 छात्र रहे संयुक्त दावेदार, 100 छात्रों को मिला सांत्वना पुरस्कार। भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स में गत दिसम्बर माह 2024 में 05 चरणों मे आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह के मुख्य अथिति एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार का संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। संस्थान के उपनिदेशक डॉ अजय

गुप्ता, सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, डीन डॉ अजय सिंह ने सभी इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के सुभारम्भ पर सभी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए भारत के महान संत एवम समाज सुधारक, युवाओं के प्रेरणा स्रोत, भारत का नाम विश्व पटल पर। अंकित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी को नमन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। अनुराधा ने सरस्वती वंदना एवम राधिका ने स्वागत गीत से सभी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर ए. जी. एम फाइनेंस

ऑफिसर दुष्यंत कुमार डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डॉ शीतल राजपूत डॉ संदीप दरबारी, आदि उपस्थित रहे। इस परीक्षा में 105 इंटर कॉलेजों के 9,857 छात्रों ने प्रतिभाग किया था।

प्रतियोगिता परीक्षा को पारदर्शी बनाने लिये कई टीमों का गठन किया गया था के परीक्षा समिति और मूल्यांकन समिति ने संस्थान के उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता और सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा के पर्यवेक्षण में कार्य करते हुए विजेता छात्रों के परिणाम की सूची मुख्य अतिथि एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार के समक्ष

प्रतियोगिता के परिणाम में विजयी छात्रों के इनाम की धन राशि पाते ही खिल उठे चेहरे

प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थान के चौयरमैन डॉ अनिल सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में आयुषी सिंह गोमती कन्या इंटर कॉलेज, शालू आदर्श इंटर कॉलेज जट्ट मुझेड़ा, प्रिंस कुमार डी. ए.वी. इंटर कॉलेज जानसठ को 21,000 धनराशि का चेक, प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान पर रियांशु कुमार सी.डी. इंटर कॉलेज हल्दौर, ऋतु एस. के. डी. पब्लिक इंटर कॉलेज गनेशपुर, हुजैफिया मालिक शिखर शिक्षा सदन हायर सेकंडरी स्कूल मीरापुर, को 11,000 धनराशि का चेक व स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर संम्मानित किया। तृतीय स्थान पर देवेश लाम्बा हिन्दू इंटर कॉलेज, विशाल कुमार स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल सदरपुर को 5,100 रुपये का

चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 70 इंटर कॉलेजों के 100 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त विजेता कॉलेजो के प्रधानाचार्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समस्त छात्रों के अनुरोध पर बीआईटी कैम्पस का भ्रमण कराया गया जिसमे छात्रों ने सभी विभाग की प्रयोगशालाओं, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक कॉलेज में जाकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान ढूढने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कावेंद्र यादव एवम रिहाना भट्ट ने किया। सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बीआईटी की उपलब्धियों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सचिन सिंघल, डा. डी विजया, इंजी. निकुल चौधरी, डॉ संदीप दरबारी, अर्पित शर्मा, अंशिका अग्रवाल, भावना सिंह, रवि रंजन, काजल चौधरी, विनीत कुमार, उर्वशी, आकाश दीप, कपिल शर्मा, दिव्य सिंह, सुनील कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *