*रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न, 101 यूनिट रक्त संग्रहित*
*जलीलपुर* ब्लॉक स्थित एस.के.जी. बैंकेट हॉल में ह्यूमन राइट्स काउंसिल एवं न्यूटीमा ब्लड बैंक, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 101 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष (युवा) शानू अग्रवाल ने स्वयं भी रक्तदान किया और ग्रामीणों से भी रक्तदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से सोनू सिद्धू, अफजल, मोहब्बत अली, प्रियांशु सैनी, फतेह सिंह, दीपक सिंह सहित अनेक लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी जी तथा वरिष्ठ उद्योग पति बिल्लू गुप्ता उर्फ निरिश गुप्ता जी मौजूद रहे। इसके साथ ही सभी डॉक्टरों एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शानू अग्रवाल ने कहा कि –
“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक बूंद रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।”