बिजनौर न्यूज- यातायात माह जनवरी-25 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*
यातायात निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे यातायात माह जनवरी-2025 के दृष्टिगत जनपद में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चैंकिग की जा रही हैं जिसके क्रम में यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यावाही की जा रही है तथा वाहन चालक / परिचालक, छात्र-छात्राओं एंव आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरुक किया जा रहा है।
माह जनवरी 2025 में यातायात पुलिस जनपद बिजनौर द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 10580 वाहनों के चालान किये गये जिसमें 5,50,000/-रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, जिसमें ओवर स्पीड में चलने वाले 314 वाहनों के स्पीड रडार लगाकर चालान किये गये, गलत दिशा के 428 चालान किय गये, शराब पीकर वाहन चालान वालों के 86 चलान किये गये, बिना सीट बेल्ट के 526 चालान किये गये, सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों 95 के चालान किये गये, कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु 1150 वाहनो पर रिफलेक्टर टैप लगाये गये एवं 81 चालान किये गये, 164 वाहनों के बिना फॉग लाईट के चालान किये गय