बिजनौर: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। मरीजों ने खराब रोटी और दाल-सब्जी की शिकायत की, जिसके बाद प्राचार्या डॉ. उर्मिला कार्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यदायी संस्था ग्रीन फूड से जवाब तलब किया है।
मंगलवार को मरीज मुनेंद्र सिंह ने पतली और कड़ी रोटियां परोसे जाने की शिकायत की थी। इसके बाद अमर उजाला की पड़ताल में भी यह बात सामने आई कि रोटियां ठीक से नहीं सेकी गई थीं। अन्य मरीजों ने भी भोजन की गुणवत्ता को लेकर असंतोष जताया।
इस संबंध में प्राचार्या ने निर्देश दिए हैं कि रसोई का निरीक्षण कर मरीजों को मानकों के अनुरूप बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जाए। डाइट इंचार्ज डॉ. राजीव रस्तोगी ने कहा कि मरीजों और उनके तीमारदारों को संतोषजनक भोजन देने के लिए रसोई को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है।