भारत और आयरलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 370 रन बनाए हैं। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेमिमा रॉड्रिग्स ने शानदार शतक जड़ा, जबकि कप्तान स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने अर्धशतक बनाकर टीम का स्कोर बड़े आंकड़े तक पहुंचाया। 370 रनों का यह स्कोर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पहली बार है। आयरलैंड के सामने अब 371 रनों का विशाल लक्ष्य है।