भगवंत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के फार्मेसी विभाग में मनाए जा रहे हैं फार्माकोविजिलेंस वीक के दूसरा दिन पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन*  

*भगवंत ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के फार्मेसी विभाग में मनाए जा रहे हैं फार्माकोविजिलेंस वीक के दूसरा दिन पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन*

भगवंत इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में चल रहे फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के दूसरे दिन का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा *पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता* आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने औषधीय सुरक्षा, दवा के दुष्प्रभावों और रोगियों की भलाई से संबंधित विविध विषयों पर अपने विचार और शोध प्रस्तुत किए।

 

इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक वित्त सीए दुष्यन्त कुमार एवं प्राचार्य डॉ. सचिन सिंघल ने प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में अनुसंधान एवं नवाचार के लिए प्रेरित किया।

 

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन विशेषज्ञ जजों की टीम ने किया, जिनमें श्रीमती शालिनी कपूर (BIMS), डॉ विवेक अहलावत (BAMS), डॉ राहुल जैन (BAMS) शामिल थे

यह आयोजन फार्मेसी शिक्षिका मेघा कटारिया एवं रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

 

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजकों ने आने वाले दिनों में और भी ज्ञानवर्धक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Leave a Comment