बिजनौर न्यूज़

*भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में कैरियर कॉउंसलिंग और जॉब फेयर का आयोजन, 15 से अधिक कंपनियों ने छात्रों का लिया साक्षात्कार।*

*भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में कैरियर कॉउंसलिंग और जॉब फेयर का आयोजन, 15 से अधिक कंपनियों ने छात्रों का लिया साक्षात्कार।*

*विभिन्न पाठ्यक्रमों के 367 छात्रों ने दिया इंटरव्यू 67 छात्रों का हुआ चयन।*

बीआइटी बॉश ब्रिज ट्रेनिंग सेंटर एवं अवसर एचआर सर्विसेज के तत्वाधान में भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में कैरियर कॉउंसलिंग एवम जॉब फेयर का आयोजन किया गया।

जिसमे एम0आर0एफ, फ्लिप्कार्ट, धूट ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, नेट-मेड्स व अन्य कंपनियों ने बीआईटी में संचालित BIT BOSH BRIDGE TRAINING CENTER के अनुरोध पर कैम्पस में कैरियर कॉउंसलिंग एन्ड जॉब फेयर का मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल वर्ष व पास आउट पॉलिटेक्निक, इंजिनीरिंग, फार्मेसी, कंप्यूटर एप्पलीकेशन, नर्सिंग, प्रबंधन के 367 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने समस्त कंपनियों के एच0आर0 का बुके एवम पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल , डॉ पुष्पनील वर्मा, जी0एम0 फाइनेंस ऑफिसर दुष्यंत कुमार, डीन डॉ अजय सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य कुमार शर्मा, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ सचिन सिंघल, नर्सिंग की प्राचार्या डॉ विजया ड़ी, आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्यडॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ कावेन्द्र यादव, इंजी0 निकुल चौधरी, ट्रेनिंग प्लसमेन्ट ऑफिसर अमित गुप्ता, गौरव राजपूत आदि उपस्थित रहे। कैरियर कॉउंसलिंग और जॉब फेयर के उद्घाटन सत्र पर जॉब फेयर में चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि सर्व प्रथम ऑफ लाइन व ऑन लाइन पंजीकरण कराने वाले समस्त छात्रों को अवसर प्रदान किया जाएगा। छात्रों को प्रारंभिक चरण में स्क्रीनिंग किया जाएगा उनके रिज्यूम में दर्शायी गयी जानकारी और अनुभव को जांचा जाएगा और प्रारंभिक चरण में सफल छात्रों को द्वितीय चरण में साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसके उपरांत छात्रों के कौशल और क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाएगा। सभी चरणों मे सफल उम्मीदवार का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।

भगवन्त ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र में गत 25 वर्षों से निरन्तर उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्प से सफलता तक के लिए वचनबद्ध है। संस्थान के प्रशिक्षित व अनुभवी शिक्षकों के प्रयासों से संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा।

उच्च शिक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ छात्रों के लिए कैम्पस प्लसमेन्ट व जॉब फेयर का आयोजन करने वाला भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स क्षेत्र का एक मात्र प्रतिष्ठित संस्थान है। बीआईटी संस्थान अपने छात्रों के साथ -साथ क्षेत्र के योग्य व जरूरत मंद छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए रोजगार प्रदान करने वाला पहला प्रतिष्ठान है। संस्थान के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने कहा हमारा उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण अवसर उपलब्ध कराना है। इस प्रकार के जॉब फेयर से छात्रों को इंडस्ट्री के साथ सीधा जुड़ाव मिलता है।संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनका मार्गदर्शन किया और अचयनित छात्रों को कैरियर कॉउंसलिंग का महत्व समझाते हुए कहा कि करियर विकास का मतलब सिर्फ़ एक विषय चुनना और स्नातक होने के बाद आप कौन सी नौकरी करना चाहते हैं, यह तय करना ही नहीं है। यह वास्तव में एक आजीवन प्रक्रिया है, जिसका अर्थ है कि जीवन भर आप बदलते रहेंगे, परिस्थितियाँ बदलती रहेंगी, और आपको लगातार करियर और जीवन के फैसले लेने होंगे। करियर परामर्श का लक्ष्य न केवल आपको अभी ज़रूरी फैसले लेने में मदद करना है, बल्कि आपको भविष्य में करियर और जीवन के फैसले लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। अचयनित छात्रों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आप भविष्य में आयोजित होने वाले जॉब फेयर के लिये अभी से तैयारी शुरू कर दे । संस्थान के सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा ने कहा कि भगवन्त ग्रुप संकल्प से सफलता तक छात्रों के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा उच्च कोटि की शिक्षा एवं शिक्षण सुविधाओं व प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को कौशल परक शिक्षा के लिए सतत प्रयासरत है इसी कारण भगवन्त ग्रुप क्षेत्र के छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है।

Exit mobile version