बिजनौर न्यूज़

भगवन्त कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी0पी0एड0 द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित।

भगवन्त कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी0पी0एड0 द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित

अकर्षित कुमार ने 81.12% अंकों के साथ कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रहीं आरती गिल, तृतीय स्थान पर रहे राजकुमार। भगवन्त ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के भगवन्त कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बीपीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों का मां शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें अकर्षित कुमार ने 81.12% अंकों के साथ अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।आरती गिल ने 72.44% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि राजकुमार ने 72.16% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग विजय अग्रवाल, सह निदेशक डॉ. पुष्प सुनील वर्मा, जनरल मैनेजर सीए दुष्यंत कुमार, डीन डॉ. अजय सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा एवं एजुकेशन विभागाध्यक्ष डॉ. कावेन्द्र यादव, कपिल शर्मा, तनुष देओल, दिव्य सिंह एवं समस्त शिक्षकों ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. कावेन्द्र यादव ने कहा कि बिना साधना के कोई लक्ष्य पूरा नहीं होता। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह आपकी लगन एवं कठिन परिश्रम का परिणाम है। ज्ञान का सर्वोत्तम स्थान शिक्षण संस्थान है। ज्ञान के मंदिर से दूर रहकर पूर्ण ज्ञान की कल्पना नहीं की जा सकती।

Exit mobile version