भगवंत आयुर्वेदिक कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 45 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने किया रक्तदान

बिजनौर। भगवंत आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एचडीएफसी बैंक और जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. अनुराग, उपनिदेशक डॉ. अजय गुप्ता, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के उपनिदेशक डॉ. अजय गुप्ता और इंजीनियर निकुल चौधरी द्वारा रक्तदान से हुई।

रक्तदान से पूर्व रक्तदाताओं का हीमोग्लोबिन और अन्य आवश्यक जांच की गई। 45 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। प्रमुख रक्तदाताओं में डॉ. कपिल चौधरी, डॉ. शमशेर सिंह, कपिल फार्मासिस्ट, वैभव, सावन कुमार, सुमित कुमार, और अन्य छात्रों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को जूस और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनकी सराहना की गई। आयोजकों ने इस प्रकार के शिविरों को भविष्य में भी आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *