ग्रुप के सम्मानित बंधु एवं भगिनी, जैसा कि आपको विदित है हमारे द्वारा प्रति रविवार बैराज घाट पर मां गंगा की स्वच्छता का प्रहरी प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में आगामी रविवार दिनांक 01 दिसंबर को मां गंगा की स्वच्छता सेवा की जाएगी। इस रविवार में स्वच्छता सेवा के साथ-साथ पवित्र खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की रूप रेखा निम्नवत है:-
स्थान: बैराज घाट, बिजनौर
पहुंचने का समय: प्रातः 07 बजे
सेवा का समय: प्रातः 07:15 से प्रभु इच्छा तक
महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कीर्तन: प्रातः 07:30 से 08:30
भोज प्रारम्भ: प्रातः 08:30
आपसे निवेदन है कि कार्यक्रम में हमारे सहभागी बन हमें अनुगृहित करें🙏।
आपकी पवित्र सेवा के आकांक्षी:-
समस्त पर्यावरण प्रहरी
(पीपल पिलखन फाउंडेशन)
बिजनौर।
*नोट: अत्यधिक स्मॉग होने की स्थित में कार्यक्रम में अधिकतम डेढ़ घंटे का विलम्ब हो सकता है।*