बिजनौर न्यूज – बीआईटी संस्थान में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन-यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. अनुराग विजय अग्रवाल उपनिदेशक डा० अजय गुप्ता, एजी०एम० फाइनेंस ऑफिसर दुष्यंत कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डा० आदित्य शर्मा, डीन डा० अजय सिहं, डा० कावेन्द्र यादव, डा० सचिन सिंघल, डा० अजय शर्मा, इंजीनियर निकुल चौधरी, डा० संदीप दरबारी, डा०शीतल राजपूत, राहुल चौधरी, विवके शर्मा, अरूण कुमार, सुमित सिहं, वैभव कुमार, अर्पित शर्मा, विवेक
तोमर, आदि ने हवन में आहुति देकर विश्वकल्याण के लिए प्रार्थना की। सभी ने मां सरस्वती की आराधना की इस अवसर पर सभी ने पीले वस्त्र धारण किए। डा० अजय गुप्ता जी ने कहा कि प्राचीन काल से इस दिन को ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो शिक्षाविद भारत और भारतीयता से प्रेम करते है वो इस दिन मां शारदे की पूजा कर उनसे और अधिक ज्ञानवान होने की प्रार्थना करते है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्वशी, सुमित कुमार, आकाश दीप, कपिल शर्मा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।