बी0आई0टी0 संस्थान कर रहा स्वामी विवेकानंद यंग टैलेंट हंट परीक्षा (2024-25) का आयोजन

बिजनौर। भगवनत इंस्टीट्यूशनस 12वी कक्षा के छात्रों प्रतिभा खोज हेतु स्वामी विवेकानंद यंग टैलेंट हंट 2024-25 का आयोजन कर रहा है। स्वामी विवेकानंद यं टैलेंट हंट परीक्षा 05 चरणों मे होगी। जिसमे 9857 छात्रों की परीक्षा में सम्मिलित होने की संभावना है।

चेयरमैन डॉ अनिल सिंह ने भारत की महान विभूति स्वामी. विवेकानंद के जन्मदिन को महत्वपूर्ण बनाने के लिए
स्वामी विवेकानंद यंग टैलेंट हंट 2024- 25 के आयोजन की घोषणा की। जिसके सफल आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक डा. अनुरांग विजय अग्रवाल ने सह निदेशक डॉ पुष्मनिल वर्मां कों महत्वपूणं कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी।डॉ पुनील वमां ने डीन डॉ अजय सिंह, डॉ शीतल राजपूत, इंजी0 निकुल कुमार,
डा कावंन्दर यादव के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया। छात्रं की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा के सफल
आयोजन की रणनीति बनाते हुए परीक्षा कार्यक्रम को 05 चरणों मे विभाजित किया गया। जिसका प्रथम चरण मारना शेते का किसान मजदूर इंटर कॉलेज परीक्षा कंद्र रहा। जिसमें मोरना क्षतर के 1536 छत्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय चरण में 17 दिसंबर को बीआईटी
परीक्षा केंद्र पर 2790, तीसरे चरण 18 दिसंबर को बीआईटी संस्थान पर 1365 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। चतर्थ
चरण में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मोड सदरसुर् मेरद् में 1377 झात सम्मलित हॉंगे। पांचवेव अंतिम चरण बिजनौर क्षेर के लिए 2789 छात्रों के
सम्मलित होने की प्रबल संभावना है।
‘प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 21,000
की राशि, द्वितीय स्थान को 11,000
रुपए की राशि, तृतीय स्थान को 5,100
रुपए की राशि अन्य 100 छात्रों को
सांतना पुरस्कार से पुर्कृत किया
जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन डॉ
अजय सिंह, डॉ शीतल राजपूत, डोॉ.
विजया डी, डॉ सचिन सिंघल, मोहन
प्रजापति, अंशिका अग्रवाल, डॉ संदीप
दरबारी, ब्रहमपाल सिंह प्रजापति, विनीत
कुमार, सुनील कुमार, रवि रंजन राय,
काजल आदि का महत्वपूर्ण योंगदान
रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *