Site icon बिजनौर न्यूज़

बिजनौर में BSF जवान डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में कूदा, पत्नी पहले ही लगा चुकी थी छलांग

बिजनौर में BSF जवान डेढ़ साल के बेटे संग गंगा में कूदा, पत्नी पहले ही लगा चुकी थी छलांग

बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नजीबाबाद की वेदविहार कॉलोनी निवासी बीएसएफ जवान राहुल (31) ने शनिवार को अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर बैराज पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले उसकी पत्नी ने 19 अगस्त को गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले दिनों से मनमुटाव चल रहा था। विस्तार नजीबाबाद स्थित वेदविहार कॉलोनी के निवासी राहुल (31) बीएसएफ में तैनात थे। बीते 19 अगस्त को राहुल की पत्नी ने घरेलू कलह से आहत होकर गंगा नदी में छलांग लगा दी थी। तब से उसकी तलाश लगातार जारी थी।पत्नी के वियोग और पारिवारिक तनाव से टूटकर राहुल ने भी शनिवार को अपने डेढ़ वर्षीय बेटे को गोद में लेकर बैराज पुल से गंगा में छलांग लगा दी।

प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता, मनमुटाव बना मौत की वजह

करीब पाँच साल पहले राहुल ने प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया। इसी कलह ने पति-पत्नी को ऐसा खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

इलाके में सनसनी, तलाश जारी

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस और गोताखोर टीम नदी में जवान और बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, परिवार में मातम पसरा है और मोहल्ले में गमगीन माहौल है।

 

Exit mobile version