बिजनौर के जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान बिजली के कटने से 26 साल के युवक की हुई मौत

बिजनौर न्यूज़ –  बिजनौर के जिला अस्पताल में डायलिसिस के दौरान बिजली कटने  से 26 साल के युवक की मौत हो गई है आरोप  है कि अस्पताल में युवक का डायलिसिस चल रहा था  लेकिन अचानक बिजली का कट  लगा गया

मृतक की मान ने कहाः की जनरेटर चला दो

लेकिन प्रशासन को प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए नेटवर्क

अभी सरफराज महज 26 साल का था

नेहटौर थाना क्षेत्र के  फुलसन्दा  गांव निवासी सरफराज 26 साल उम्र थी  शादी 5 साल पहले हुई थी उसके दो बच्चे हैं सरफराज को 1 साल से किडनी की बीमारी थी उसके पहले पांच बार डायलिसिस हो चुकी है

छटवी  बार होनी थी डायलसिस

शुक्रवार को छठी बार डायलिसिस होने के लिए  परिजन सुबह 9:00 बजे से घर निकले और 10:15 बजे अस्तपताल  के स्टाफ ने परिजनों से बहार से दवाइयों और इंजेक्शन मंगवाए  कुछ देर बाद सरफराज को तेज बुखार आया और उसकी तबियत बिगड़ने लगी ११ बजे डायलसिस शुरू हुआ  और  11:30 बजे बिजली चली गई  और मशीन बंद हो गई थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो गई

मां बोली मेरी आंखों के सामने बेटे ने दम तोड़ा है सरफराज की माँ सलीमा  ने कहा मेरा बेटा बिल्कुल ठीक था अच्छे से बात कर रहा था डायलिसिस के बीच में लाइट चले गए आधे घंटे तक बिजली नहीं आई अस्पताल के जनरेटर में डीजल तक नहीं था मेरा बेटा मशीन पर तड़प रहा था और डॉक्टर खुद गर्मी की लगनी  की दुहाईदेकर  चिड़चिड़ा रहे थे गर्मी अधिक होने के कारण डॉक्टर  मेरे बेटे को मशीन पर ही छोड़ कर चले गए

मैंने सबके पास जाकर कहा खुदा  के लिए जनरेटर चला दो डीजल के लिए मुझे से पैसे ले लो लेकिन किसी ने नहीं सुनीं  जब डॉक्टर को लगा की केस  बिगड़ गया है तो इमरजेंसी में भेज दिया मेरी आंखों के सामने मेरे बेटे की  तड़पकर मौत हो गई ऐसे अस्पताल का क्या फायदा इसे  तो बंद कर देना चाहिए

तीमारदार ने कहा की अस्तपताल  पर सुबह से तीन बार लाइट का कट  लग चूका है   शादाब ने बताया हर दिन बिजली जाती है लेकिन जनरेटर कभी  नहीं चलता मैनेजर कहते हैं डीजल के पैसे नहीं मिलते

सीडीओ ने अस्तपताल पहुंचकर  तुरंत विभाग के रजिस्टर और रिकॉर्ड जप्त कर लिए सीडीओ ने 50 लीटर डीजल भी मंगाया ताकि इमरजेंसी  आने पर जो डायलिसिस की जारी वह बिच मे न रुके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *