Site icon बिजनौर न्यूज़

बिजनौर के अफजलगढ़ में आवारा कुत्तों का कहर

 

बिजनौर न्यूज़ – बिजनौर  जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने 5 साल के मासूम बच्ची को मार डाला, बच्ची अपनी माँ के साथ दूध लेने गई थी जिसमें वह पीछे रह गई जिसके कारण आवारा कुत्ते ने उसे पर हमला कर दिया और उसको नोच डाला जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई दरसल मामला अफजलगढ़ क्षेत्र  के रहने वालीं गुलशन अपने 5 वर्ष से बेटी यासमीन के साथ दूध लेने के लिए गई थी दूध लाते समय यासमीन पीछे रह गई जिसके कारण आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे पर हमला कर दिया और बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई  इस घटना पर  नगर पालिका परिषद से अनुरोध किया है कि आवारा कुत्तों को जल्द से  जल्द काबू किया जाए| इस इस घटना को देखने के बाद नगर पालिका परिषद में काफी आक्रोश है

Exit mobile version