परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल अब अपना भविष्य खुद तय करेंगे

नजीबाबाद (बरूकी) – परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल अब अपना भविष्य खुद तय करेंगे। उन्हें अभी तय करके बताना होगा कि भविष्य में क्या बनेंगे। विद्यालयों में ऑनलाइन की जा रही हॉलिस्टिक रिपोर्ट (समग्र रिपोर्ट) में शिक्षक बच्चों से पूछकर उनके सपने और रुचियां दर्ज करेंगे।

परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक बच्चे का डाटा ऑनलाइन भरा जा रहा है। इसमें बच्चों के परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त यह भी दर्ज करना है कि बच्चा बड़ा होकर क्या बनना चाहता है। उसके पसंदीदा विषय और खेल क्या हैं। बच्चे को नृत्य, चित्रकारी, संगीत जैसे शौक हैं तो यह भी दर्ज करने होंगे।

प्रत्येक बच्चे के संबंध में शिक्षक उससे पूछकर यह सभी जानकारी भरेंगे। बच्चे का स्वआकलन भी किया जाएगा। इसमें उसे बताना होगा कि वह प्रतिदिन विद्यालय आता है या नहीं, कक्षा की गतिविधियों में भाग लेना, अपना कार्य समय पर पूरा करना, शरीर एवं कपड़ों की साफ-सफाई रखता है या नहीं।

 

बच्चा बिना हिचकिचाहट अपनी बात कह पाता है या नहीं तथा उसके समूह में रहना पसंद है या फिर अकेले, यह भी ब्यौरा देना होगा। शिक्षक प्रत्येक बच्चे से इस संबंध में पूछकर जानकारी ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं।

सौजन्य से अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *