बिजनौर न्यूज़

सच्ची खबर का दूसरा नाम बिजनोर न्यूज़

नांगल सोती में होने लगीं गंगा स्नान की तैयारियां

                     बिजनौर न्यूज

नांगल सोती। माँ भगीरथी के पावन तट पर सैकड़ों बरसों से पौराणिक गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह व तहसीलदार नजीबाबाद अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जिसमें पंडित अरविन्द शुक्ला द्धारा विधि विधान से कराये गए मंत्रोच्चरण और गंगा माता की आरती के बाद पतित पावनी निर्मल माँ गंगा की धार में दूध प्रवाहित कर गंगास्नान मेले का शुभारम्भ किया गया। बुधवार कों नांगल सोती में पतित पावनी माँ गंगा के पावन तट पर चार दिन तक चलने वाले कार्तिक गंगा स्नान मेले का उद्घाटन किया गया। इस मोके पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह ने कहा कि नांगल सोती का कार्तिक गंगा स्नान मेला उत्तर प्रदेश के सबसे पहले लगने वाले मेले में शामिल है उसके बाद बालावाली, बैराज, गंज, नारनौर गड़, तिगरी गंगा स्नान मेला गंगा के तट पर लगाए जाते हैं और उन्होंने कहा की भारतीय मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। मेले में हमे आपसी भाईचारा और सदभाव देखने को मिलता है। प्राचीन भारतीय मेले

हमारे समाज की अमूल्य धरोधर है। इन्हे बचाये रखने के लिए हर वर्ग को आगे आने की जरूरत है। वही ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह ने गंगा में कूड़ा करकट न डालने और उसकी पवित्रता बनाये रखने का श्रद्धालुओ से आह्वान किया। वही तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि मेले भारतीय समाज की प्राचीन संस्कृति और धरोधर है। मेलो की पवित्रता बनाये रखने के लिए उनकी साफ सफाई रखने की विशेष जरूरत है इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा और व्यवस्था का भरोसा दिलाया। मेले में ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पूर्व सैनिक, किसान यूनियन, पुलिस, फायर ब्रिगेड आदि के शिविर बनाये गए है। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मेला इंचार्ज दरोगा परवेज कुमार, वीरेंद्र शर्मा, अर्पण सिंह अहलावत, सुशील शुक्ला, हर्ष जोशी, संदीप कुमार, अतुल अग्रवाल, सिंधुराज सिंह, गोपाल शर्मा, मास्टर रामकुमार शर्मा, रामपाल सिंह, साधुराम, राजबीर काकरान सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *