Site icon बिजनौर न्यूज़

नहटौर में सांप के डसने से युवक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए भटकता रहा परिवार

नहटौर में सांप के डसने से युवक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए भटकता रहा परिवार

 

बिजनौर ।  नहटौर के गांव दबथला निवासी 25 वर्षीय बबलू पुत्र हरिओम को सोमवार रात बिस्तर पर सोते समय सांप ने डस लिया। इसके बाद युवक की तबीयत तेजी से खराब हो गई। परिवार वाले  उसे कई जगह भटकाते हुए अंततः बिजनौर के एक  प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजन हार नहीं मानी और झाड़-फूंक व देशी जड़ी-बूटियों के जरिए उसका उपचार कराने में जुट गए हैं।

 

बताया गया कि सांप के डसने के बाद बबलू की हालत बिगड़ने पर पहले परिजन उसे सर्पदंश विशेषज्ञ  गाव बालापुर निवासी के पास ले गए। विशेषज्ञ ने सांप द्वारा डसे जाने के तथ्य को नकारते हुए इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजन बलदाना के निजी चिकित्सक और फिर ताजपुर के अस्पताल भी गए, लेकिन कहीं भी उचित उपचार नहीं मिल सका।

 

इसके बाद बबलू को बिजनौर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित किए जाने के बावजूद परिजन उसकी जान बचाने की उम्मीद नहीं छोड़ पाए और उसे गांव गंगोडा और गंज के सपेरों के पास भी लेकर गए, पर वहां से भी निराशा हाथ लगी।

 

परिजनों ने अब बबलू के शरीर पर देशी जड़ी-बूटियों का लेप लगाया है और उसका इलाज झाड़-फूंक के जरिए कर रहे हैं। वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशीष कुमार आर्य ने ग्रामीणों को सांप के डसने की स्थिति में बिना देर किए सीधे सीएससी (कम्युनिटी सर्विस सेंटर) या नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर आने की सलाह दी है ताकि समय पर सही उपचार मिल सके और अनावश्यक भटकाव से बचा जा सके।

 

इस घटना ने ग्रामीणों में चिंता बढ़ा दी है और सांपदंश के प्रति सुरक्षा व सतर्कता बरतने की जरूरत को बल दिया है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी जागरूकता अभियानों को तेज करने की उम्मीद जताई जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Exit mobile version