Site icon बिजनौर न्यूज़

नवागन्तुक एसएसपी अलीगढ़ श्री नीरज जादौन से संभाला पदभार- मीडिया से की वार्ता

अलीगढ़ नवागन्तुक एसएसपी अलीगढ़ श्री नीरज जादौन से संभाला पदभार- मीडिया से की वार्ता~

 

“महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित सुनवाई और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही, बेहतर जनसुनवाई, गोकश/ माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। गैगस्टर माफियाओं के विरुद्ध 107 बीएनएस व 14 (1) की कार्यवाही की जायेगी..”

 

साइबर अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की जाए, फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त प्रभावी हो, यूपी -112 का रिस्पॉंस टाइम इम्प्रूव किया जाए । पुलिसकर्मी जनता से मधुर व्यवहार रखें । किसी प्रकार का दुर्व्यवहार की शिकायत न मिले ।

 

इससे पहले भी अलीगढ में एएसपी के पद रह चुके है नीरज कुमार जादौन

Exit mobile version