Sun. Nov 24th, 2024
बिजनौर। गन्ना पेराई सीजन शुरू हो गया है। जिले में दस चीनी मिलों के अलावा सैकड़ों पावर कोल्हू और क्रशर संचालित होते हैं।
कोल्हू संचालक गन्ना सीजन में अस्थाई कनेक्शन लेते हैं। कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब उपभोक्ता को झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने हैं। कोल्हू, केन क्रशर स्वामी को अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के मीटर स्थापित कर जल्द निर्गत किए जाएंगे।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने सभी अधिशासी अभियंता (वितरण) को कोल्हू, केन क्रेशर के अस्थायी संयोजन बिना किसी परेशानी के मीटर स्थापित कर जारी करने के निर्देश दिए हैं। एमडी ने कहा कि वर्तमान में अस्थायी संयोजनों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से झटपट योजना में ऑनलाइन आवेदन कराएं जा रहे हैं।झटपट योजना में एलएमवी-9 श्रेणी के कोल्हू, केन क्रशर के अस्थायी संयोजन लेने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता संबंधित खण्ड, उपखण्ड कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर भी कोल्हुओं, केन क्रशर के अस्थायी संयोजन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *