बिजनौर न्यूज़

जिला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू कस्बे के इलाके में शनिवार सुबह एक किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई

 जिला बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू इलाके में शनिवार सुबह एक किसान की ट्रेन से की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की पहचान चौक पूरी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार (50) वर्ष के रूप में हुई है।दिनेश अपने खेत पर काम करने जा रहे थे। उन्होंने रेलवे फाटक पर गेटमैन से ट्रेन के आने का समय पूछा था। इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पर चल दिए। गाव के रहने वाले तारा सिंह के पुत्र दिनेश दो बच्चों के पिता थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या का मामला है। मामले की जांच जारी है।घटना की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। झालू चौकी इंचार्ज कुलदीप जी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Exit mobile version