जानें बिजनौर जिले में कहा पर मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही जीवन हुआ अस्त व्यस्त ।

ब्रेकिंग न्यूज 

➡ मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही जीवन हुआ अस्त व्यस्त ।

➡ पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा पानी ।

➡ पिछले लगभग एक माह से लगातार खेतों में चल रहा बाढ़ का पानी

➡ गंगा का बढ़ा जलस्तर, खेत-खलियान जलमग्न

➡ लगभग 1 दर्जन गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूटा

➡ घर और सड़कें तालाब में तब्दील, सैकड़ों बीघा फसलें चौपट , किसान चिंतित,

➡पिछले एक माह से किसान पानी के बीच रह कर कर रहे गुजर बसर , घर की छतों पर गुजर रही राते।

➡ किसानों के सामने पैदा हुई पशुओं के चारे की समस्या।

➡ दत्तियान , खददन , सुजातपुर खादर आदि गांव के लोगों 3फिट पानी में टैक्टर पर बैठ कर कर रहे पानी को पार ।

➡मेरठ हस्तिनापुर मार्ग पूरी तरह बंद, क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग

➡ थाना चांदपुर के चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग

Leave a Comment