जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में हर दिन साइबर क्राइम के जरिए ठगी की नई-नई वारदातें सामने आ रही हैं. बीते 24 घंटे में जबलपुर के 3 पुलिस थानों में ऑनलाइन ठगी की 4 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 2 शिकायत गोरा बाजार थाने में, 1 गोरखपुर और 1 शिकायत गढ़ा थाने में दर्ज की गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लोगों ने मोबाइल और इंटरनेट जैसी उच्च तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू तो कर दिया, लेकिन इस तकनीक के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानी के प्रति जागरूक नहीं हुए. इसके कारण लोग ऑनलाइन जालसाजी के शिकार हो रहे हैं.
केस 1- गोरा बाजार थाने में पहली शिकायत योगेश्वर सिंह ने दर्ज कराई, जो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पैसे कमाने के लालच में जालसाज के चक्कर में फंस गया और 30 लाख रुपये गंवा बैठा. दरअसल जोगेश्वर ने एक ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया जिसमें शुरू में कुछ पैसे लगाने और फिर जीतने पर ज्यादा कमाई दिखाई गई. कई घंटे तक लगातार गेम खेलने के बाद जोगेश्वर के गेमिंग अकाउंट में बड़ी राशि दिखने लगी. इसके बाद जब उसने गेमिंग अकाउंट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की तो उसके बैंक अकाउंट से ही 30 लाख रुपये गायब हो गए. इसके बाद जोगेश्वर सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई