गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत, वन विभाग ने लगाए पिंजरे
हल्दौर: सोमवार को गांव शफीपुर नंगली निवासी सुशील कुमार पर गुलदार ने हमला करने का प्रयास किया। सुशील कुमार स्कूटी से नहर की पटरी के रास्ते प्राचीन झारखंडी मंदिर जा रहे थे, तभी खेत से निकले गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। इस दौरान उनका कुर्ता फट गया, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए स्कूटी दौड़ा दी और किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना के बाद ग्रामीणों हुकुम सिंह, ऋतिक डोडवाल, नेपाल सिंह, राजेंद्र आदि ने वन विभाग को सूचना देकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की। वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पिंजरा लगा दिया।
गांव सैदपुरी में गुलदार ने दो बकरियों को बनाया निवाला
नांगलसोती: गांव सैदपुरी में गुलदार ने घर में घुसकर दो बकरियों को मार डाला, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। सोमवार रात को महबूब अली के घर में गुलदार दीवार फांदकर घुस आया और बकरियों को मार डाला। आहट होने पर महबूब अली जागे और गुलदार को देखकर शोर मचा दिया।
महबूब अली का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन गुलदार वहां से भाग गया। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह सामाजिक वानिकी विभाग के दरोगा विकास कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि जल्द ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा।
गांव ऐतमाली में माहे को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
शेरकोट: गांव ऐतमाली के मोहल्ला फतेहनगर निवासी सूरज सिंह ने मंगलवार को खेत में माहे का अधखाया शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार और पुखराज सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार लगातार जानवरों को शिकार बना रहा है।
खेतों में आए दिन अधखाए शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है। रेंजर गोविंद राम गंगवार ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही गुलदार को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।