Site icon बिजनौर न्यूज़

गांव आलमपुर गांवड़ी में चोरी: चोरों ने घर का ताला तोड़कर उड़ाए नकदी और जेवर

भूतपुरी गांव आलमपुर गांवड़ी निवासी मोनू कुमार पुत्र जयराम सिंह के घर में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की की जाली तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखे करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 16 हजार रुपये नकद समेत कुल सवा तीन लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।

पीड़ित मोनू कुमार ने बताया कि उनका घर हाइवे किनारे स्थित है। मंगलवार को वह परिवार समेत रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने रात के अंधेरे में घर को निशाना बनाया। बुधवार दोपहर करीब दो बजे जब वह घर लौटे तो कमरे की खिड़की की जाली टूटी हुई मिली और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

घटना की जानकारी मिलते ही मोनू कुमार ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Exit mobile version