गर्मी में तेज हवाओ के साथ हुई बारिश , लोगो ने ली राहत की सांस

बिजनौर न्यूज़ – जिले में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को शुक्रवार की सुबह राहत मिली जिलेभर में झमाझम बारिश हुई और तापमान 13 डिग्री कम हो गया फसलों के लिए भी यह बरसात काफी अच्छी रही है  बिजली गिरने से गांव खेड़ा में दो पशु मर गए

शुक्रवार की सवेरे से ही मौसम में बदलाव के से रहत  नजर आई करीब सुबह 8:00 बजते  ही बादल छा गए और बरसात होने लगी जिले में कहीं ज्यादा कही पर कम  बारिश हुई है

किसानो को भी मिली  राहत

सभी जगह पर एक जैसी बारिश नहीं हुए नगीना के कृषि अनुसंधान केंद्र में 48.6  में बारिश दर्ज की गई है शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा था जो कि बृहस्पतिवार को 40 डिग्री पर बना हुआ था उधर न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री दर्ज किया गया जो के बृहस्पतिवार को 28 डिग्री तक  बादलों के   कारण मौसम खुशनुमा हो गया बच्चे बारिश की बूंदे में भीगने  के लिए घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े और युवाओं ने भी खुद को बारिश से बचने के बजाय भीगना  बेहतर समझा पिछले 5 दिनों से उमस के बीच बिजली कटौती और धधक  रहे ट्रांसफार्मर भयंकर गर्मी में समस्या बन रहे थे अब बारिश होते बिजली विभाग में राहत के साथ लिया उधर फसलों की सिंचाई को लेकर परेशान किसानों के भी चेहरे खिल उठे हैं इस प्रकार पिछले कुछ समय में बिजली से काफी लोग परेशान थे बिजली व्यवस्था अधिकतर ठप  हो चुकी थी जिसके कारण काफी लोग परेशान हुए लेकिन अब बारिश होने के कारण लोगों के चेहरे खिल  उठे  हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *