गंदे पानी से परेशान राधवपुरम वासियों ने प्रशासन से नाला निर्माण की उठाई मांग

बिजनौर। चक्कर रोड स्थित पराग डेरी के निकट बंद नाले के कारण गंदा पानी आसपास की कालोनियों में घुस गया है। सड़क पर भरे गंदे पानी की वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार, करीब तीन दशक पहले बिजनौर चीनी मिल द्वारा पराग डेरी से लगभग 100 मीटर आगे तक एक पक्के नाले का निर्माण कराया गया था, जिससे मिल का गंदा पानी खाली खेतों में गिराया जाता था। लेकिन समय के साथ इन खेतों में कॉलोनियों का विकास हो गया, परंतु नाले की उचित निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। वर्ष 2020 में पालिका परिषद की सीमावृद्धि के बाद यह क्षेत्र शहर की सीमा में तो आ गया, लेकिन नाले की समस्या जस की तस बनी हुई है।

राधवपुरम व आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले उदय सिंह, संजीव कुमार, विनीत, योगेंद्र सिंह, हरिओम और कपिल का कहना है कि गंदा पानी मुख्य सड़क और कालोनियों में फैल गया है, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उनका कहना है कि प्रशासन से नाले के निर्माण की बार-बार मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

पालिका परिषद के अवर अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि चक्कर रोड पर पराग डेरी के पास अधूरे नाले को पूरा कराने के लिए एस्टीमेट स्वीकृत हो चुका है। हालांकि कुछ लोग नाले के तालाब में गिराए जाने का विरोध कर रहे हैं, जिससे निर्माण कार्य रुका हुआ है।

स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नाले के निर्माण को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि उन्हें गंदे पानी से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *