खुदाई में मिले चांदी के ऐतिहासिक सिक्के, लिखा है सन 1191, मजदूरों की आंखें चमकीं, फिर हुआ कुछ ऐसा…

कब्रिस्तान में मनरेगा के तहत मजदूर खुदाई कर रहे थे। तभी उनकी कुदाल एक मटकी से टकराई। मटकी को खोलकर देखा तो सब हैरत में पड़ गए।कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर में खुदाई के दौरान पौराणिक सिक्के मिले हैं। पुलिस ने सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी है। सिक्के पुरातत्व विभाग को भेजे जाएंगे।

[ शुक्रवार को गांव करौंदा चौधर में मनरेगा के अंतर्गत कब्रिस्तान की दीवार बनाई जा रही थी। रोजगार सेवक के दिशा निर्देशन में काम चल रहा था। तभी एक मजदूर को खुदाई के दौरान मिट्टी की एक हांडी मिली। हांडी को खोलने पर उसमें से 15 सफेद रंग के पौराणिक सिक्के मिले। देखकर लगता है कि सिक्के चांदी के हैं। ग्राम प्रधान इकरार अंसारी को सूचना दी गई। इकरार अंसारी ने थाना कोतवाली देहात में जानकारी दी।

मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पहुंचे और सिक्कों को कब्जे में ले लिया। राजेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है। उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार कार्य किया जाएगा। सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। एक व्यक्ति ने बताया कि सिक्कों पर सन 1191 लिखा है।

 

100 साल पहले यहीं बसा था गांव, अब है कब्रिस्तान

जिस स्थान पर खुदाई के दौरान सिक्के मिले हैं, बताया जाता है कि लगभग 100 वर्ष पूर्व गांव यहीं पर आबाद था। माना जा रहा है कि लगभग 100 वर्ष पूर्व गांव इस स्थान से हटकर लोग दूसरे स्थान पर जा बसे।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐतिहासिक मुद्राएं

साल 2019 में धामपुर के गांव हबीबवाला में एक बाग के पास खुदाई करते हुए चांदी के सिक्के मिले थे, जो कि सन 1888, 1885 के निर्मित बताए गए थे। साल 2019 में ही आठ मई को नगीना थाना क्षेत्र के गांव मोहल्ड़ वाला निवासी एक व्यक्ति से पुलिस ने ब्रिटिश काल के 70 चांदी के सिक्के बरामद किए थे। यह उसे गन्ने की बुवाई के दौरान खेत में दबे हुए मिले थे।

सौजन्य से अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *