बिजनौर। नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। इसमें सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को काजीपाड़ा किंग्स, रामलीला हीरोज, मिर्दगान की टीमें विजेता बनीं।
क्लब फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से चल रहे डॉ. भीमराव आंबेडकर टी-10 टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को दूसरा दिन रहा। पहला मैच काजीपाड़ा किंग्स और चहशीरी के बीच खेला गया। इसमें काजीपाड़ा किंग्स की टीम ने 24 रन से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच रामलीला हीरोज और फैजी काजीपाड़ा-11 के बीच में हुआ। इसमें रामलीला हीरोज टीम 52 रन विजेता बनी। अंतिम मैच सलारपुर और मिर्दगान के बीच खेला गया, जो बहुत रोमांचक रहा। इस मैच में मिर्दगान ने एक रन से जीत हासिल की।
नागेंद्र सारस्वत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट कमेटी में साकिब, रईस, जफर आलम, शादाब खान, सारिम, अदनान, नदीम आदि मौजूद रहे।