बिजनौर न्यूज़ – कस्बा झालु के ग्राम खारी निवासी व् पूर्व प्रधान अब्दुल गफ्फार के पुत्र गफ्फार उर्फ़ भूरे (43) ने कई कंपनियों और साहूकारों से कर्ज लिया था सबकी धमकियों से तंग आकर अपने भाई की बैठक में लगे पंखे से लटक कर गफ्फार ने आत्महत्या कर ली
कई कंपनियों और साहूकारो का था दबाव
मृतक के भाई ने बताया की भाई गफ्फार कई दिनों से परेशान था और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था उसने किसी फाइनेंस कंपनी से लोन ले रक्खा था फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट कई बार उसके घर आ चुके थे जिसके चलते गफ्फार ने साहूकारों से भी कर्ज ले लिया था ताकि वह फेर बदल कर लेगा परन्तु वह दोनों तरफ से ऐसा फस गया था की उससे से लॉंन की ईएमआई तक नहीं चुकाई जा रही थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली

