बिजनौर – अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी लवीपाल और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर सोने के दो सिक्के, मुश्ताक खान के जले कपड़े और सूटकेस बरामद किए। शहर कोतवाल के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने लवी और पूर्व सभासद सार्थक चौधरी का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया था। इसी आधार पर शुक्रवार को दोनों को जेल से रिमांड पर लिया और पूछताछ की गई। पूछताछ में लवी की निशानदेही पर नजीबाबाद के गांव जहानाबाद के पास हाईवे किनारे से मुश्ताक खान के जले हुए कपड़े और अधजला सूटकेस बरामद किया। इसके अलावा सुनील पाल के मोबाइल के जरिए मेरठ से खरीदे गए सोने के दस दस ग्राम के दो सिक्के भी बरामद किए। अपहरण के बाद 21 नवंबर की सुबह मुश्ताक खान जब आरोपियों के चंगुल से निकल भागे थे तब उनका मोबाइल और कपड़ों का सूटकेस आरोपियों के पास ही छूट गया था, वहीं आरोपियों ने उनके मोबाइल से खरीदारी की, इसके बाद उसे बेच दिया। मोबाइल को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। सामान बरामदगी और पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस इस अपहरण कांड में सभी 10 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
Related Posts
दहेज विवाद ने ली एक और जान: भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या, समझौते के लिए मांगे गए थे 20 लाख
बिजनौर न्यूज़ – रामपुरा मोहल्ले की सुबह एक दर्दनाक ख़बर के साथ शुरू हुई। भाजपा नेता राजू घाघट के 35…

बिजनौर में निर्माणधीन पुल का कुछ हिस्सा गिरा
बिजनौर न्यूज़ – दिल्ली नेशनल हाईवे पर बिजनौर से 1 किलोमीटर पहले निर्माणधीन पुल का कुछ हिस्सा टूट गया है…
लंबी दूरी की ट्रेन कोहरे के कारण होंगी प्रभावित
नजीबाबाद। लंबी दूरी की एक ट्रेन फरवरी के अंत तक रद्द होने और संचालित ट्रेनों के कोहरे के कारण प्रभावित…